बेहतर स्वास्थ्य के लिए रविवार से जुटेंगे हजारों जोधपुरवासी

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

रेलवे स्टेडियम में 2 से 7 जून तक लगेगा नए दृष्टिकोण वाला शिविर

पाण्डाल तैयार, 6 से 8 हजार लोगों के आने की संभावना

जोधपुर। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से 2 से 7 जून तक रेलवे स्टेडियम में आयोज्य शिविर की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस छह दिवसीय शिविर के दौरान 4 से 6 जून तक तीन दिन करीब डेढ़ घंटे के शाम के सत्र भी होंगे। उल्लेखनीय है कि इस दौरान फाउंडेशन के प्रणेता परम आलय जी व उनके निर्देशन में तैयार साधक- साधिकाओं के मार्गदर्शन में शिविरार्थियों को सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम एवं सम्यक ध्यान के यूनिवर्सल लॉ पर आधारित सूत्र बताए जाएंगे एवं प्रयोग कराए जाएंगे। प्रतिदिन दो घंटे के सत्र के पश्चात सभी शिविरार्थियों के लिए 20 से 25 आइटम वाले अदृश्य नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा। शिविर स्थल पर पहुंचने के लिए प्रवेश कार्ड की अनिवार्यता रहेगी।

शिविर में भाग लेने वालों को 2 जून से प्रतिदिन सवेरे पौने छह बजे तक रेलवे स्टेडियम में अपना स्थान ग्रहण करने को कहा गया है। साथ ही उन्हें बताई गई सामग्री साथ लाने के लिए भी आग्रह किया गया है। इस संबंध में बनाए गए व्हाट्सअप समूह में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। शनिवार को शिविरार्थियों में से ही करीब 500 से अधिक स्वयंसेवी साधकों को शिविर के सुगम संचालन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई और उन्हें शिविरार्थियों को हर संभव मदद के लिए जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि जोधपुर में वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में तीन शिविरों का आयोजन हो चुका है और 5 वर्ष बाद पुनः पूज्य परम आलय जी का आगमन होने जा रहा है। ऐसे में जोधपुरवासियों में इस चौथे शिविर के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।

मन व तन को शक्तिशाली बनाने के लिए परम आलय जी स्वयं छह सत्र लेंगे तथा शिविर के दौरान ही ब्रेन शक्तियों को जगाने एवं मन- विचार, विश्वास और चेतन शक्तियों को जगाने पर काम होगा। शिविर में छोटे-छोटे प्रयोग से डायबिटीज, बीपी, थायराइड, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि बीमारियों को दूर करने के उपायों से अवगत कराया जाएगा।

आयोजन समिति ने एक बार फिर शिविरार्थियों से महंगे जूते- चप्पल पहन कर ना आने, ढीले एवं सफेद या हल्के रंग के वस्त्र पहनने, स्नान करके आने, ऊर्जावान अदृश्य नाश्ते के लिए थाली, गिलास, चाकू, चम्मच, कटोरी और प्लेट साफ करने के लिए टिशू पेपर, 2X2 का आसन, पानी की बोतल व नैपकिन अवश्य लेकर आने का आग्रह किया गया है। शिविरार्थियों से ये ग्रुप बनाकर एक वाहन में आने अथवा दुपहिया वाहनों से आने का भी आग्रह किया गया है, ताकि पार्किंग के दौरान उन्हें समस्या से सामना न करना पड़े।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button