भगवान श्री रंगनाथ गोदम्बा महारानी के चार दिवसीय दिव्य विवाहोत्सव का आयोजन
जोधपुर। हाथीराम ओड़ा स्थित श्री गोविंद लाल जी का मंदिर( बड़ी बाघेली वाला) प्रांगण में भगवान श्री रंगनाथ एवं महारानी गोदांबा के धनुर्मास कल्याण महोत्सव का आयोजन गत 14 दिसंबर से अनवरत रूप से मनाया जा रहा है इस महोत्सव में मंदिर प्रांगण में रोजाना सेवा पूजा अर्चना की जाकर भक्तों में गोष्टी खिरान्द एवं चना वितरित की जाती है।
इस महोत्सव के संयोजक श्रीगोपाल मूंदड़ा ने बताया कि यह कल्याण महोत्सव स्वर्गीय सेठ श्री बनकलाल जी मूंदड़ा द्वारा वर्ष 1992 से शुरू किया गया था चार दिवसीय भगवान श्री रंगनाथ एवं महारानी गोंदम्बा के विवाह उत्सव के प्रथम दिवस दिनांक 11 जनवरी 2024 वार गुरुवार को मंदिर प्रांगण में सायं काल 6:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भगवान श्री रंगनाथ एवं गोंदम्बा महारानी का दिव्या विवाह समारोह स्वामी श्री श्रवणप्रपन्नाचार्य जी के तत्वावधान में मंदिर के स्वामी जी श्री तुलसीदास जी स्वामी बृजेश जी एवं अन्य आचार्य गणों द्वारा वैदिक मंत्रा चारों से सनातन धार्मिक रीति रिवाज अनुसार करवाया गया।
इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया एवं रीति अनुसार महारानी गोदांबा को भक्तों द्वारा श्रद्धा अनुसार दान दहेज देकर रस्म अदा की गयी स्वामी श्री श्रवणपप्रणार्चाय ने बताया कि आज के कलयुग में यदि मानव भगवान में अपनी श्रद्धा एवं मन में अटल विश्वास रखता है साथ ही श्रद्धा से जप तप दान यज्ञ एवं व्रत करते हैं तो उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं । इसका उदाहरण शास्त्रों में भी मिलता है जिस प्रकार इससे कलयुग में एक छोटी सी बालिका भगवान के प्रति निष्ठा एवं लगन एवं भगवान श्री रंगनाथ से अपना विवाह करने के लिए श्रद्धा एवं विश्वास के साथ लगातार 31 दिन तक व्रत किया तो भगवान ने उनकी श्रद्धा एवं विश्वास से अभिभूत होकर उपस्थित हो विवाह कर भगवान को वर् के रूप में प्राप्त किया विवाह समारोह के बीच-बीच में भजन गायक श्री पुरुषोत्तम जी कंसारा आनंद सोनी जुगल किशोर जी बंग नेहा मूंदड़ा एवं अन्य भजन कलाकारों ने भगवान के विवाह के गीत एवं भजन से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया विवाह उत्सव के दूसरे दिवस दिनाक 12 जनवरी को भगवान के विवाह उत्सव पर भात भोजन का आयोजन कर प्रसादी वितरण किया जाएगा।