कवि कन्हैयालाल सेठिया पुष्पाजंलि समारोह 11 सितम्बर को
104वी जयंती पर पुष्पाजंलि समारोह 11 सितम्बर सोमवार को प्रात 11.30 बजे न्यू कैम्पस स्थित राजस्थानी सभागार में
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजस्थानी विभाग द्वारा राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम कवि पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया की 104वी जयंती पर पुष्पाजंलि समारोह 11 सितम्बर सोमवार को प्रात 11.30 बजे, न्यू कैम्पस स्थित राजस्थानी सभागार में आयोजित किया जायेगा।
राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थानी भाषा एवं साहित्य को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने वाले तथा धरती धोरा री एवं पाथल-पीथल जैसी काळजयी रचनाओं का सृजन करने वाले ख्यातनाम कवि कन्हैयालाल सेठिया कि पावन स्मृति में आयोजित इस पुष्पाजंलि समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, राजस्थानी रचनाकार, शोधछात्र एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।