फसल कटाई प्रयोगों के बारे में वीसी से हुई बैठक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2023

एडीएम डॉ. सुनीता पंकज ने दिए आवश्यक निर्देश

जोधपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2023 के फसल कटाई प्रयोगों के संबंध में कृषि एवं उद्यानिकी शासन सचिव के निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध मे शनिवार को अपर जिला कलक्टर तृतीय एवं प्रभारी अधिकारी (भू.अ.) जोधपुर डॉ. सुनीता पंकज की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारो के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें संयुक्त निदेशक, कृषि (विस्तार), जोधपुर, उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, जोधपुर, उप प्रबन्धक भारतीय कृषि बीमा कम्पनी, जोधपुर उपस्थित रहे। 

वीसी में डॉ. सुनीता पंकज ने सभी तहसीलदारों को अपनी तहसील स्तर पर अविलम्ब बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि कृषि विभाग के कर्मचारी एवं सम्बन्धितों से बैठक करते हुए कृषि विभाग के प्राथमिक कार्यकर्ताओं  को राजस्व रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। निर्देश दिये गये कि फसल कटाई प्रयोग के लिए गांवों के कुल अन्तिम खसरा संख्या जो प्राथमिक कार्यकर्ताओं को रेण्डम नम्बर में भाग देने के लिए चाहिएं, आज ही उपलब्ध कराएं, ताकि कृषि विभाग के प्राथमिक कार्यकर्ताओं द्वारा खरीफ 2023 के लिये किये जाने वाले लगभग 50 प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग निर्बाध रूप से सम्पादित किया जा सके। 

उन्होंने राजस्व विभाग के शेष 50 प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग प्रोबेशनर पटवारी (जो हडताल में शामिल नहीं हैं) तथा ग्राम प्रतिहारियों का सहयोग लिया जाकर सम्पादित करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही वर्तमान गिरदावरी के अभाव में दलहनी एवं तिलहनी फसलों के लिए फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया अन्य फसलों के लिये निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप रख कर प्रयोग सम्पन्न करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। योजना के प्रावधानों में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सीसीई एग्री एप के माध्यम से करवाया जाना अनिवार्य है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button