मरम्मत योग्य सड़कों से जुड़े कार्यों का निरीक्षण भी किया
जिला कलक्टर एवं आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी रहे साथ
सानिवि के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने ली बैठक, की प्रगति की समीक्षा
जोधपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त उत्सव कौशल ने शनिवार को शहर की सड़कों की नवीन एवं मरम्मत योग्य सड़कों के संबंध में बैठक कर समीक्षा की तथा बाद में मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
इन अधिकारियों ने डीआरडीए हाल में शहर की नवीन एवं मरम्मत योग्य सड़कों के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं अभियंताओं से इनके बारे में विस्तार से चर्चा की और प्रगति की जानकारी ली।
इसके उपरान्त प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त उत्सव कौशल के साथ शहर का दौरा किया और सभी संबंधितों के साथ मौके पर जाकर नवीन तथा मरम्मत योग्य सड़कों की प्रगति का अवलोकन किया और इनके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सड़क निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित कार्य करवा रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टर एवं आयुक्त के साथ दौरा करते हुए माता का थान, सूरपुरा बांध रोड, अंगनवा, पावटा सी रोड पर निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया।