औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दो दिवसीय टेक फेयर मिशन-2030 आयोजित
उत्पादन केन्द्र में राजस्थान मिशन 2030 के तहत
जोधपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्पादन केन्द्र, जोधपुर में राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत दो दिवसीय टेक फेयर मिशन-2030 8 व 9 सितंबर को आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया एवं जिन्हें तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गई एवं मिशन राजस्थान 2030 के तहत ‘‘कैसा हो राजस्थान’’ विषय पर सुझाव प्राप्त किये गये।
संस्थान प्रधान श्री विक्रम सिंह मेहरा ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों ने अत्यन्त उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को समझा व कार्यशालाओं का अवलोकन कर कार्यक्रम का सफल बनाया। साथ ही 11 सितंबर को संस्थान में राजस्थान मिशन-2030 के तहत भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।