नवें दिन भी कार्मिक अनशन और सत्याग्रह जारी
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति जोधपुर का 11 सूत्री मांग को लेकर
पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जीवनी पढ़ी और महिला नर्सिंग अधिकारियों को प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया
जोधपुर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति जोधपुर द्वारा लगभग 54 दिन से गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन चल रहा है। पर आज दिन तक सरकार द्वारा कोई भी बड़ी मांग पर सुनवाई नहीं हुई है। जिसको लेके आज नवें दिन भी 7 लोग क्रमिक अनशन और सत्याग्रह पर बैठे। जिनके समर्थन में सैकड़ों नर्सिंग कर्मी समर्थन में आ रहे है।
आज ये बैठे अनशन में: सरला राय, कैलाश धायल, निर्मला चौहान चंद्र प्रकाश आसेरी, कारू मीणा, ज्ञान सागर मीना, हेमंत शर्मा। सैंकड़ो स्टाफ समर्थन में आए।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि सरकार द्वारा कमेटी बना दी गई पर अभी तक उसके परिणाम सिर्फ ड्रेस कोड और 500 रुपए वर्दी भत्ता बढ़ा है। मुख्य मांगे बाकी है। अगर कुछ फैसला नही हुआ तो भूख हड़ताल ही एक अंतिम तरीका बचेगा।
स्थानीय मुद्दा: कोविड प्रोत्साहन राशि और कोविड हार्ड ड्यूटी अलाउंस (वार्ड के 100 और आईसीयू के 200) आज दिन तक नहीं मिले।