रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की

मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  ने जोधपुर सर्किट हाऊस में ली अधिकारियों की बैठक

जातरुओं के सुगम आवागमन के लिए बेहतर प्रबन्धों के प्रति गंभीर रहें

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामदेवरा मेले को देखते हुए जातरुओं के लिए सभी जरूरी सेवाओं और संसाधनों की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के प्रबन्धों पर विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि मेले में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने वाले यात्रियों को देखते हुए सभी ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत सामने न आए।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर सर्किट हाऊस में अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए और रामदेवरा मेले को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा, आईजी रेंज जयनारायण शेर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त गौरव यादव एवं डॉ.अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की सुविधाओं, सुरक्षा एवं सेवाओं के बारे में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि ख़ासकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी जरूरी प्रबन्ध अच्छी तरह सुनिश्चित किए जाएं ताकि जातरुओं का आवागमन निर्बाध एवं सुगमतापूर्वक रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button