एम्स जोधपुर में एक दिवसीय सी. एम. ई का आयोजन

रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थियोलोजी एंड क्लीनिकल फारमेकोलोजी’ के तत्वाधान में

जोधपुर। ‘रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थियोलोजी एंड क्लीनिकल फारमेकोलोजी’ के तत्वाधान में एम्स जोधपुर के निश्चेतना व गहन चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय सी. एम. ई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की जानी मानी फेकल्टी ने प्रतिभागियों को शोध कार्य से संबंधित विभिन्न प्रक्रियों से अवगत कराया। रिसर्च सोसाइटी की अध्यक्ष, डा. इन्द्राणी हेमंत कुमार(के ई म हॉस्पीटल, मम्बई), डा. निशांत सहाय ( एम्स पटना), डा. तनवीर सिंह (दयानंद मेडीकल कॉलेज, लुधियाना), डा. मयंक गुप (एम्स बठिण्डा), डा मृत्युंजय कुमार (एम्स दिल्ली) डा आकाश मिश्रा ( महात्मा गाँधी मेडीकल, कॉलेज जयपुर), डॉ अख़िल गोयल ( एम्स जोधपुर) ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष, डा. प्रदीप भाटीया व सह-अध्यक्ष डा. मनोज कमल ने बताया कि यह सत्र प्रतिभागियों शोध कार्य सफलता पूर्वक संपूर्ण करवाने मैं सहायक होगा। सचिव डा. स्वाति छाबड़ा, सह सचिव डा. सादिक मोहम्मद तथा समिति के सदस्य डा. भरत पालीवाल डा. राकेश कुमार प्रतिभागियों हेन्डस – ऑन प्रेक्टिस को सबसे महत्व पूर्ण बताया। कार्यक्रम में एम्स जोधपुर के डा. निखिल कोठारी एवं डा. एस एन मेडीकल कॉलेज के डा. सरिता जनवेजा, डा. राकेश कर्नावट, डा. गीता सिंगारिया व्र डा. फतेह सिंह भाटी का विशेष योगदान रहा।

इस सी. एम. ई में राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 60 प्रतिभागी रेजिडेंट डॉक्टर ने भाग लिया और इसमें शोध कार्य के लिए नवीनतम तरीके वह सॉफ्टवेयरोन का प्रयोग करना भी सिखाया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button