गंगाणी से रामदेवरा पैदल जातरुओ जत्था रवाना
जोधपुर । गंगाणी से रामदेवरा के लिए श्रद्धालुओं का पैदल जत्था रवाना हुआ।
रामप्रताप थोरी ने बताया कि गंगाणी से 20 से 25 जातरुओ का जत्था बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। जिसमें युवाओं, बच्चों, महिलाओं सहित बाबा रामदेव महाराज, गोसाई महाराज, भोमिया महाराज के जयकारे निकलते हुए गांव के कई ग्रामीण रवाना हुए।