अक्षरधाम के ज्ञाननयन स्वामी की कथा 1 से 3 सितंबर तक
जोधपुर। पवित्र श्रावण मास में अक्षरधाम के ज्ञाननयन स्वामी का रामायण जीवन संदेश पर आधारित सत्संग कार्यक्रम जोधपुर स्थित अक्षरधाम मंदिर, कालीबेरी में 1 सितंबर से 3 सितंबर तक होने जा रहा है।
हरिभक्त राजीव मूंदड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर शहर के आमजन के लिए बड़ी खुशी की बात है कि अक्षरधाम द्वारा रामायण जीवन संदेश पर सत्संग होने जा रही है, मूंदड़ा ने जोधपुर के प्रत्येक नागरिक से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ सत्संग में पधारे व पूर्ण लाभ उठावे, उन्होंने यह भी बताया कि स्वामी जी द्वारा जोधपुर के सभी युवाओ हेतु भी अंडरस्टैंडिंग सक्सेस पर आध्यात्मिक सेमिनार स्वामी जी द्वारा रविवार दिनाँक 3 सितंबर को सवेरे 10 से 12 बजे तक लिया जाएगा, जिसमे 14 से 35 वर्ष के युवाओं को आमंत्रित किया गया है।