दो दिवसीय संभाग स्तरीय कृषक मेला 30 जून से जोधपुर में
बेहतर प्रबन्धों और समन्वय के लिए विभिन्न समितियों का गठन, अधिकारियों को सौंपी व्यवस्थाएं
जोधपुर। संभाग स्तरीय कृषक मेला 30 जून व 01 जुलाई को जोधपुर में आयोजित होगा। इसके सफल आयोजन एवं समन्वय के लिए कृषि विभाग ने विभिन्न उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया गया है।
इसमें संचालन समिति के लिए कृषि एवं विज्ञान विभाग के सचिव डॉ. पृथ्वीराज को समन्वयक तथा जिला कलक्टर, जोधपुर श्री हिमांशु गुप्ता एवं कृषि विभाग के आयुक्त को उप-समन्वयक नियुक्त किया गया है।
कृषि विभाग राजस्थान द्वारा मेले के आयोजन के लिए मेला स्थल एवं व्यवस्था, चिकित्सा, आतिथ्य, आवास व सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीडिया व प्रचार, ट्रैफिक एवं सिक्योरिटी मैनेजमेंट, खाद्य एवं पेय व्यवस्था, प्रदर्शनी, कांफ्रेस एवं वेबकास्टिक डिस्पले, किसानों की भागीदारी, आवास एवं परिवहन आदि प्रबन्धों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं।