युवा मोर्चा नें मेराथन व दीपोत्सव से मनाया विवेकानंद जी का जन्मोत्सव
जोधपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष – तेजस्वी सुर्या एवं प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा जोधपुर शहर के जिला अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती के (युवा दिवस)उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जोधपुर शहर द्वारा “BJYM YOUNG INDIA RUN ” मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया,
जिला मीडिया प्रभारी श्रेणिक जैन ने बताया मैराथन को उपमंहापौर किशन लड्डा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिबाल, जिला संयोजक जीतेन्द्र सिंह राठौड व सह संयोजक शेखर जैन ने भाजपा का झंडा दिखाकर मैराथन का आगाज किया साथ ही श्रेणिक जैन ने बताया की युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती व युवा दिवस को लेकर युवाओं मे काफ़ी उत्साह था इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहे गाँधी जी की मूर्ति से प्रारम्भ होकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा रेजिड़ेंसी रोड तक युवा दौड़ कर पहुचे इस दौरान विवेकानंद जी की जयकारों से पुरे रास्ते मे मोर्चा के कार्यकर्त्ता उत्साहित रहे। जिला संयोजक जीतेन्द्र सिंह नें बताया की मैराथन का समापन विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि करके किया गया और अंत मे पुरे प्रांगण मे दीप लगाकर दीपोत्सव के रूप मे मनाया गया। इस दौरान कैलाश गौड़, भवानी सिंह शेखावत, नरेंद्र फितानी, हेमंत जायनानी,अनिल वैष्णव, हनवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष शुभम हंस, जिला महामंत्री संजय पवार जिलामंत्री मोहित केसवानी,संदीप तंवर, सोशल मीडिया हिमांशु प्रजापत ,जिला सदस्य तारा प्रकाश शर्मा, ललित सरगरा,देवेंद्र पंवार,मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, जितेंद्र सिंह राठौड,विठलेश व्यास,दीपक राजोरिया, नागेंद्र सिंह शेखावत,दीपेश सोलंकी,दिवेश परिहार, शाहिल कल्ला, मयंक सोनी,हिमांशु परिहार, आदि कर्यकर्ता उपस्थित रहे।