गुरों का तालाब मोहल्ला विकास समिति ने गायों के लिए 1001 किलो लापसी बनाई
– मकर सक्रांति पर गौशाला में खिलाएंगे गायों को 1001 किलो लापसी
जोधपुर। मकर सक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर गुरों तालाब मोहल्ला विकास समिति ने गौशाला में गायों को खिलाने के लिए बनाई 1001 किलो लापसी। शहर की अरना-झरना, सिवांची गेट सहित विभिन्न गौशालाओं में मकर सक्रांति के अवसर गायों को लापसी जिमाई जाएगी।
मोहल्ला विकास समिति के जेठूसिंह, बाबूलाल, सुखदेव व समाजसेवी मगराज कच्छवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस भी गुरों का तालाब विकास समिति के तत्वावधान में 1001 किलो लापसी गायों के लिए बनाई गई है। मकर सक्रांति के अवसर पर अरना-झरना, सिवांची गेट सहित शहर विभिन्न गौशालाओं में गायों को लापसी जिमाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लापसी सभी के जनसहयोग से बनाई है। सभी मोहल्लेवासियों लापसी बनाने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
इनका रहा सहयोग : इस दौरान मोहल्लेवासी जेठूसिंह, बाबुलाल प्रजापत, छोटूसिंह, सुखदेव प्रजापत कन्दोई, हीरालाल सोनी, सत्यनाराण पटेल, जगदीश चौधरी, जगदीश टीकी, भिवंजी, आईदानजी, छोटजी प्रजापत, श्रीकिशनजी प्रजापत, राकेश प्रजापत, गौतम प्रतापत, घनश्याम प्रजापत, लखजी प्रजापत,धर्मेन्द्र चौधरी, राजू चौधरी, हमीरसिंह, स्वरूप सोनी, श्रवण पटेल, कैलाश सैन, अशोक चारण, मोहनजी सोलंकी, श्रवण प्रजापत, छोटूराम प्रजापत, भैरजी सैन, सुजाराम, नरेन्द्रसिंह चौधरी, मुरली वैष्णव, मदनसिंह राजपूत पोकरणा, सुरजाराम सारण, संत रामकंवरी ट्रस्ट के पन्नालाल कच्छवाहा, अशोक, महेन्द साँखला, चेतन परिहार, हलवाई लक्ष्मण राम प्रजापत, सुखदेव प्रजापत, नरसिंह प्रजापत, रमेश वैष्णव, भींयाराम प्रजापत, श्याम प्रजापत, गौतम, कैलाश, कमल, विजय कुमार, मोतीलाल, बालूजी, प्रमोद जैन, मदन नागल, अशोक गहलोत, किशन प्रजापत, हमीर सिंह, मदन, भजन, बाबूलाल बिश्नोई द्वारा भी लापसी बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर मोहल्लेवासियों द्वारा गौशाला में गायों को खल, गुड़, अनाज, लापसी भी खिलाई जाएगी। गौशाला की सभी गायों को लापसी खिलाई जाएगी।