हजरत सय्यद अली शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का 315वाँ उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
– मशहूर कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड इकबाल साजिद हुसैन कादरी एण्ड पार्टी सीकर वालों ने शानदार कव्वालिया पेश की
जोधपुर। हजरत सयद अली शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का 315वां उर्स मुबारक जालोरी गेट ईदगाह के अन्दर, मस्जिद के पीछे हर साल तरह इस साल भी एतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान जायरिनों ने मजार पर चादर चढ़ाकर अकीदत के फूल पेश किए।
सदर शाह अब्दुल रज्जाक वस्फीया ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सयद अली शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का 315वां उर्स मुबारक जालोरी गेट ईदगाह के अन्दर, मस्जिद के पीछे बड़ी शानों शौकत व एतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान शाम को रफीक कुरैशी व दरगाह कमेटी की जानिब से दरगाह में चादर पेश की गई व देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। वहीं दरगाह में लंगर का आयोजन किया गया। बाद नमाज ईशा महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसमें जोधपुर के मशहूर कव्वाल सूफी सिंगर इरफान तुफैल एण्ड पार्टी व सीकर के मशहूर कव्वाल इकबाल साजिद हुसैन पार्टी मनमोहक कलाम पेशकर समा बाँधा। सदर शाह अब्दुल रज्जाक वस्फीया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे कुल की रस्म अदा की गई। कव्वालों रंग पेश किया गया व उर्स समापन की घोषणा की गई। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी के सभी मेम्बरान सराहनीय सहयोग रहा।