श्री महावीर युवा संघ द्वारा आयोजित विराट जैन स्नेह मिलन में उमड़ा जनसैलाब
जोधपुर जैन समाज के 25 हज़ार से अधिक लोगों ने दूसरे दिन शिरकत की
जोधपुर। विभिन्न संस्थाओं, भाईपाओं व महिला मंडल के सहयोग से 23 वां विराट जैन स्नेह मिलन एवं समापन समारोह सम्पन्न । स्नेह मिलन संयोजक मनीष मेहता ने बताया कि आज प्रातः 10:31 बजे स्नेह मिलन समारोह का उद्ध्घाटन विपिन सा सुधांशु सा मोदी मुख्य अतिथि सुनील सा संचेती एवं समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों द्वारा समारोह का उद्धघाटन किया गया ।
संघ अध्यक्ष नीलेश पगारिया व सचिव जितेंद्र देशरला ने बताया कि उदघाट्न के पश्च्यात गणमान्य अतिथियों का बहुमान किया गया एवं जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं व भाईपाओं द्वारा लागत मूल्य व लागत मूल्य से कम दरों पर खाद्य पदार्थों व व्यंजनों की कई स्टालें लगाई गई जिसमें भारी मात्रा में उपस्थित जन समूह ने सूर्यास्त पूर्व तक दिन भर व्यंजनों का लुफ्त उठाया ।
संघ के प्रचार मंत्री गौरव जैन एवं सह प्रचार मंत्री ऋषभ सिंघवी ने बताया की स्नेह मिलन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे चाइल्ड वन मिनट, रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, जैन प्रश्नोत्तरी, जैन हाउजी, ऐसे अनेक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई एवं विजयी प्रतिभागियों को प्रायजको द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सभी न्यायाधीश को जैन पचरंगी दुपट्टा पहना कर मोमेंटो प्रदान किया गया ।
पूर्व अध्यक्ष आशीष गुलेछा ने बताया कि जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों की स्तुति व वन्दन सूत्र लोगस्स का ध्यान केंद्र बनाया गया जिसमें लगभग 1000 से भी अधिक स्वधर्मीजनों ने ध्यान किया तथा ध्यान करने वालों को ड्रॉ द्वारा लव होम के सौजन्य से चांदी के सिक्के प्रदान किये गए ।
शाम को 75 वर्ष से अधिक जैन बुजुर्ग दम्पत्तियों का सम्मान किया गया
संघ के मेगा क्विज शो संयोजक संजय कोठारी एवं सह संयोजक नवीन लोढ़ा ने बताया कि अध्यक्षता श्री विपिन सा सुधांशु सा मोदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्पित बोहरा सहायक आयकर आयुक्त, सिद्धकुमार रांका, पारस कवाड़, श्रवण दुग्गड़, प्रफुल्ल जैन, अशोक पगारिया, दशरथमल सराफ, सुकनराज धारीवाल, गौतम मोहनोत, दिलीप धारीवाल, पदमचंद कांकरिया एवं समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोग मेगा क्विज़ एवं समापम समारोह में उपस्थित थे ।
उसी के साथ मेगा क्विज शो में कुल 16 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 300 ग्राम, 200 ग्राम, 100 ग्राम चांदी दी गई । कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक मोदी कमोडिटी है ।