टाटा मोटर्स जोधपुर ट्रक द्वारा नये पिकअप की भव्य लांचिग
जोधपुर। टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता जोधपुर ट्रक्स प्रा.लि. के तहत आयोजित समारोह में नवरात्रा के शुभ अवसर पर अपनी पिकअप श्रृंखला में 2 पिकअप श्रेणी मे टाटा योद्धा 20 (बार क्षमता) व तथा टाटा इन्टा वी-30 (1500 किलो बार क्षमता) सिद्धार्थ इन्टरनेशनल होटल परिसर में माननीय महापौर श्रीमती कुंती देवडा परिहार (नगर निगम उत्तर) को मुख्य आतिथ्य में पूर्व विधायक डीलर प्रिसिंपल मलखान सिंह विश्नोई व जितेन्द्र गांधी, टाटा प्रतिनिधि श्रीमान साहील सान्डलिया , गणमान्य नेतागण,सामान्य ग्राहक एवं फाईनेंसर उपस्थित रहे एवं भव्य लांचिग समारोह आयोजित किया गया। समारोह में योद्धा 20 और इन्ट्रा वी-50 तथा अन्य गाड़ीयों को मिलाकर 25 वाहन की गाड़ीयां डिलीवरी दी गई।