रेलवे: पर्यावरण और हाउसकीपिंग जागरूकता सेमिनार संगोष्ठी आयोजित
जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को पर्यावरण और हाउसकीपिंग जागरूकता सैमिनार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों पर भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आदि का प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालय तथा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा पर्यावरण और हाउसकीपिंग जागरूकता सेमिनार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसके तहत स्टेशन, मंडल कारर्यालय, कोचिंग डिपो, ट्रेनों और रेलवे परिसर में गहन साफ सफाई हेतु सभी स्टेशनो एवं डिपो इंचार्ज को पर्यावरण बचाने, प्रदुषण कन्ट्रोल करने, स्वच्छता और रखरखाव, वृक्षारोपण, स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त करना, टॉयलेट क्लिनिंग के लिये जागरूक किया गया।