स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने किया जम्बूरी स्थल का भूमि पूजन

18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन रोहट में दिनांक 4 से 10 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है| 

पाली| आज जंबूरी स्थल का भूमि पूजन स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के कर कमलों से किया गया| इस अवसर पर जम्बूरी नोडल ऑफिसर टीकम चंद बोहरा IAS, राज्य सचिव डॉ पी सी जैन, संयुक्त निदेशक नई दिल्ली अमर क्षेत्रीय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली चंद्रभान सिंह भाटी, रोहट प्रधान सुनीता राजपुरोहित, महावीर सिंह, सी. ओ. ग्रामीण मंगलेश चूंडावत, उपखंड अधिकारी रोहट, शक्ति सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन मुकेश के एम, सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड नूतन बाला कपिला, सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, विनोद दत्त जोशी, बाबुसिंह, सी ओ गाइड पाली डिंपल दवे, सी ओ स्काउट जितेंद भाटी, सी ओ स्काउट पाली  गोविन्द मीना,  सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे| 

राज्य सचिव डॉ पी सी जैन ने जंबूरी के संबंध में परिचय दिया तथा जम्बूरी नोडल अधिकारी एवं स्टेट कोर्डिनेटर टीकम चंद बोहरा ने सर्वप्रथम जम्बूरी में कार्य करने वाले समस्त विभागों के अधिकारियों से आवंटित कार्यो की प्रगति पर चर्चा की तथा विभागवार प्रत्येल कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये| 

बोहरा ने कहा कि जम्बुरी में सहभागिता करने वाले 2500 विदेशी संभागीयो के लिए समुचित व्यवस्था करना हम सभी का दायित्व है तथा देश के गौरव का विषय है इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यो से सहभागिता करने वाले 35 हजार स्काउट गाइड को आवास, पानी, शौचालय एवं अन्य आवशयक सुविधाओं का प्रबंध करना हम सभी का दायित्व है| 

रीको द्वारा जम्बूरी स्थल पर किये जा रहे 5 कार्य जिनमे सफाई कार्य, मैदान समतलीकरण, 600 के एल cwr का निर्माण, मुख्य डामर सड़क, व विधुत लाइन बिछाने का कार्य की प्रगति से  वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आर सी वैष्णव ने अवगत करवाया| 

इसी प्रकार यातायात व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सड़क एवं एरिना निर्माण, विधुत संबंधित कार्य, पेयजल एवं अन्य प्रयोजन हेतु पानी की आपूर्ति आदि के सम्बंध में विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई| 

सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया की जम्बुरी स्थल पर आज स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य ने आज विधि विधान से भूमि पूजन कर नीव में शिला स्थापित कर भूमि पूजन सम्पन्न किया| जंबूरी स्थल पर आज भूमि समारोह में विकास अधिकारी रोहट, तहसीलदार रोहट, सहायक  निदेशक सोहन सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तुलसीराम चौहान, सी बी ई ओ रोहट किशन सिंह राजपुरोहित, पएडीसी पाली बसंत परिहार, सुनीता जोनवाल, एडीसी रोहट सीमा त्रिवेदी, स्थानीय संघ रोहट सचिव दोलत सिंह राठौड़, सचिव सादड़ी पुरुषोत्तम पूरी गोस्वामी, सचिव पाली शंकर सिंह, कनिष्ठ सहायक कलेक्टरेट पाली दिनेश गोयल, उर्मिला यति, नसीम बानो, रोवर छगन, दिनेश, राहुल आदि उपस्थित रहे|

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button