सपरिवार रनिंग संरक्षा संगोष्ठी आयोजित
64 फैमिली ने लिया भाग
जोधपुर। मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय की अनूठी पहल एवं प्रेरणा से पावर विंग का रनिंग स्टाफ के परिवारजनों के साथ अभी तक 6 (छटा) एवं वर्ष 2022 का यह 4 (चौथा) सपरिवार रनिंग संरक्षा संगोष्ठी आयोजित किया गया।
संरक्षा संगोष्ठी में कोमल सैन ने मण्डल रेल प्रबंधक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया एवं रुबी पत्नी विवेक कुमार ने कविता पाठ कर स्वागत किया।
डीआरएम पाण्डेय ने संरक्षा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि लोको पायलट रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उससे दोहरी भूमिका उसका परिवार निभाता हैं। लोको पायलट के सतर्कता पूर्वक एवं सजगता पूर्वक कार्य करने से ट्रेन में हजारों यात्री निश्चित होकर आराम करते हैं, चैन की नींद लेते हैं।
जोधपुर मण्डल में ट्रेक दोहरीकरण एवं विधुतिकृत का कार्य प्रगति पर हैं एवं गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी हुई हैं जिससे रेलवे के साथ साथ लोको पायलट की जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं। इस चुनौती को स्वीकार कर हर सम्भव प्रयास कर जोधपुर मण्डल के साथ भारतीय रेलवे के विकास में अहम भूमिका निभानी हैं।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने संगोष्ठी में बताया कि लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के द्वारा गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रता बनाये रखने के साथ-साथ तनाव मुक्त होना बहुत जरूरी है। रनिंग स्टाफ के तनावयुक्त होने से एकाग्रता भंग होने से ट्रेन दुर्घटना एवं SPAD ( सिग्नल पासिंग एट डेन्जर) होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती हैं। जो स्वयं लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के साथ परिवार, समाज, एवं रेलवे के लिए एक अभिशाप हैं।
इसकी रोकथाम हेतु रनिंग फैमिली का अहम योगदान रहता है।
वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक इंजीनियर (शक्ति) रवि मीणा ने सेफ्टी संगोष्ठी में कहा कि इस सेफ्टी सपरिवार संगोष्ठी के माध्यम से रनिंग स्टाफ के घर में सुखद, खुशनुमा, तनावमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें घर पर सम्पूर्ण आराम, पौष्टिक आहार एवं नशा इत्यादि से दूर रखने के सम्बन्ध में काउंसलिंग किया जा रहा हैं।
पूर्व में आयोजित किये गये संरक्षा सेमिनार में आने वाली फैमिली के योगेश कुमार एवं घनश्याम सैन लोको पायलट माल ने अपने फिडबेक में बताया कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन से हमारी फैमिली को एक नई शक्ति, सकारात्मक ऊर्जा एवं चिन्ता मुक्त रहने से हम स्वयं तनाव मुक्त रहते है जिससे हम पूर्णतया सतर्क एवं सजग रहकर संरक्षित एंव सुरक्षित गाड़ी का संचालन करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य लोको निरीक्षक डीआर सैन ने किया। संगोष्ठी कार्यक्रम में लोको पायलट मेल एक्सप्रेस आरडी माली ने लोको पायलट को ब्लू बर्ड की संज्ञा देते हुए बेहतरीन कविता प्रस्तुत की । संगोष्ठी कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता एवं संरक्षा के सम्बन्ध में उपस्थित परिवार एवं रनिंग स्टाफ को शपथ दिलाई।