हिन्दी का अधिकतम उपयोग ही इसका प्रसार : जेबा नाज
जोधपुर । कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़़ाद मुस्लिम शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय (डीएलएड) में ‘हिन्दी दिवस‘ के मौके पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या जेबा नाज ने बताया कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है हमें हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए आम बोलचाल में इसका अधिकतम उपयोग करना चाहिए। सही हिन्दी बोलने के लिए पुस्तकें व समाचार पत्र नियमित पढने चाहिए तथा अपने पारीवारिक सदस्यों एवं समस्त विद्यार्थियों से हिन्दी के अधिकतम उपयोग के लिए अपील करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी शिक्षकों की ओर से राज भाषा हिन्दी के सम्बन्ध में कई कविताएं व भाषण प्रस्तुत किए गए। जिसमें समस्त छात्राध्यापकों व छात्राध्यापिकाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या जेबा नाज, शिक्षक मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इरफान, अब्दुर्रहमान, स्वाति छंगाणी व लियाकत अली की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष के विद्यार्थी शिक्षक जमशेर अली, रशीद व किरण ने किया। धन्यवाद शिक्षक मोहम्मद आरिफ ने ज्ञापित किया।