4 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धाएं आज को होंगी सम्पन्न
जोधपुर। प्रदेश में खेलों के प्रति बेहतर माहौल बनाने, खिलाड़ियों को आगे लाकर तैयार करने और खेलों के बहुआयामी विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं का समापन 15 सितम्बर, गुरुवार को होगा।
जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में बुधवार को तीसरे दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और खेल प्रतिभाओं का दिग्दर्शन कराया। इनमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के साथ ही स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों और टीमों ने भी हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता स्थलों पर मेले जैसा माहौल बना रहा।
जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाली सभी टीमों ने पूरे उत्साह और खेल प्रतिभा के साथ अपने-अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता के इस चरण में चयनित टीमों ने त्रि-स्तरीय मुकाबले के सेमी-फाइनल और फाइनल मैच खेले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश टीमों ने सेमी-फाइनल और फाइनल मैच बुधवार को ही खेल लिया है जबकि शेष रही टीमें गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के समापन दिवस पर फाइनल खेलेंगी।
22 सितम्बर से जिलास्तरीय मुकाबले
भाटी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजयी टीमें और खिलाडी 22 सितम्बर से आरम्भ हो रहे जिला स्तरीय मुकाबले में खेलेंगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर की ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धाओं में सबसे अधिक कबड्डी, टेनिस क्रिकेट और वॉलीबॉल की टीमें खेली हैं।