प्रिंसीपल इंतिखाब आलम का नवाचार के लिए हुआ सम्मान
मौलाना अबुल कलाम मुस्लिम स्कूल के प्रिंसीपल
जोधपुर। टीचर्स डे के मौके पर जीत यूनिवर्स की ओर से शिक्षा में अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों का एक ‘भव्य सम्मान समारोह‘ आयोजित किया गया।
समारोह में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी (हिंदी और इंग्लिश मीडियम) स्कूल के प्रिंसीपल इंतिखाब आलम को स्टूडेन्ट नामांकन में ऐतिहासिक वृद्धि, बहुत ही कम नम्बर लाने वाले बच्चों को प्रवेश देकर कड़ी मेहनत से उन्हें फर्स्ट डिवीजन तक पहुंचाना तथा ‘एनआईओएस ऑपन स्कूल‘ के भी प्रभारी होने के नाते पांचवी या आठवीं पास, दसवी फेल स्टूडेन्ट या बड़ी उम्र के साक्षर महिला-पुरूष सहित कुल 5000 से अधिक लोगों को ऑपन बोर्ड से 10वीं व 12वीं करवाकर, उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के नवाचार के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो के विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग एवं शिक्षकगण भी मौजूद रहे। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी सहित अन्य पदाधिकारियों व मौलाना स्कूल के स्टाफगण ने आलम सर को इस उपलब्धि पर दिली मुबारकबाद पेश की।