कौम निवारगरान द्वारा इमाम हुसैन का लंगर हलीम बनाया गया
जोधपुर। कौम निवारगरान की तरफ से दरगाह इश्क़ अली शाह बाबा के दरवाजे के बाहर चौक मे फजऱ की नमाज के बाद हलीम लंगर फतिया खानि की आने-जाने वाले जायरीन को हलीम खिलाया।
दरगाह इश्क अली शाह बाबा के गद्दी नशीन व खादिम मोहम्मद इलियास शेख ने ये जानकारी देते हुए बताया की दरगाह इश्क़ अलि शाह मस्जिद के ईमाम हमींदुद्दीन फारूकी ओर कौम के सभी भाइयो ओर मोहल्ले वासियो का सहयोग रहा ओर मिल कर भारत देश में आपस मे मिल जुलकर रहे ओर देश में अमन के लिए दुआ की। इस दौरान मुस्तफ़ा बाबा व कौम के सदर मजरुल इस्लाम व हाजी अल्ताफ हुसैन चांद मोहम्मद, मोहम्मद यासीन, हाजी शहादत हुसैन, अब्दुल वाजिद, अमजद हुसैन, इमामुदीन्न, मोहम्म्द युनुस अनवर हुसैन , शाहनवाज़ शैख, जाविद शैख, क़ादिर शेख, रईस शेख़ व पिरु शेख़ व सिराजुदिन शेख़ आदि मौजूद थे।