वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने किया शानदार प्रदर्शन
जोधपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए एक मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी ने वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (वीएनबी) में 31.6 फीसदी की वृद्धि रिकॉर्ड की है। कंपनी का वीएनबी 31.0 प्रतिशत के वीएनबी मार्जिन के साथ 4.71 बिलियन रहा।
वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई) ने साल-दर-साल 24.7 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का न्यू बिजनेस सम एश्योर्ड 24.9 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर 2.21 ट्रिलियन हो गया। महत्वपूर्ण रूप से, कंपनी ने क्यू1-एफवाई2022 में बाजार हिस्सेदारी 14.7 फीसदी से क्यू1-एफवाई2023 में 15.8 फीसदी तक बढ़ने के साथ ओवरऑल मार्केट लीडरशिप की स्थिति को हासिल किया है।सभी समूहों में पर्सिस्टेंसी रेशियो में सुधार हुआ है। 13वें महीने का अनुपात, जो व्यवसाय की गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है, क्यू1-एफवाई2023 के लिए 85.5 फीसदी था।आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ श्री एन एस कन्नन ने कहा, ‘‘साल-दर-साल 31.6 प्रतिशत की शानदार वृद्धि के साथ तिमाही के लिए वीएनबी ₹4.71 बिलियन था। यह एपीई में 24.7 फीसदी की मजबूत वृद्धि से प्रेरित था। प्रीमियम ग्रोथ, प्रोटेक्शन फोकस, पर्सिस्टेंसी इम्प्रूवमेंट और प्रोडक्टिविटी एन्हांसमेंट की हमारी 4पी रणनीति द्वारा निर्देशित इस बढ़ोतरी के साथ हमें विश्वास है कि हम वित्त वर्ष 2023 में वीएनबी को दोगुना करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ट्रैक पर हैं।’’