अच्छे दिल से काम किया जाय ,तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेंगी : जान्हवी सिंह

मुम्बई। एक्ट्रेस जान्हवी सिंह ने बताया कि मै जान्हवी सिंह एक हिंदी फिल्म कलाकार , मॉडल हूं । जाह्नवी ने 2015 से बॉलीवुड मैं बहुत से मॉडलिंग प्रदर्शन, टीवी सीरियल और यूट्यूब एल्बम गाने मैं काम किया है । जान्हवी सिंह एक थिएटर आर्टिस्ट और क्लासिकल कथक की जानकारी रखती है । और बनारस घराने की आर्टिस्ट है ।

जान्हवी सिंह एक हिंदी फिल्म कलाकार , मॉडल है । जाह्नवी ने 2015 से बॉलीवुड मैं बहुत से मॉडलिंग प्रदर्शन, टीवी सीरियल और यूट्यूब एल्बम गाने तथा फ़िल्म राज प्रोडक्शन की फ़िल्म तारा the जर्नी ऑफ़ लव एंड पैशन , डायरेक्टर राज रुइस की फ़िल्म जिंदगी 50-50, चोर बाज़ारी मैं काम किया है ।फिल्हाल जान्हवी सिंह अपना करियर मराठी फिल्म मैं शुरुवात करने जा रही है । जैसे की सतीश एमजे की अगामी फिल्म “विपरीत” मैं अपना जोड़ी जमा रही है । जान्हवी कहती है की सतीश एमजे हमारे अच्छे दोस्त हैं । और वो मुझे उनकी आने वाली दसारी अगामी फिल्म और एल्बम का गाने मैं भी अभिनय करने वाली हूं । जाह्नवी सिंह का कहना है कि सतीश एमजे बहुत अच्छे निर्देशक , रैपर ,लेखक ,अभिनेता ,संगीतकार है ।और मैं सतीश एमजे के साथ 3 मराठी एल्बम गाना मैं काम करने जा रही हूं। मेरा कहना है कि अगर आप सच्चे दिल से संघर्ष करोगे तो सफल हो जाएंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button