निदेशालय उपनिदेशक महर्षि का औचक निरीक्षण
जोधपुर। शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के उपनिदेशक (योजना) श्री ब्रह्मानंद जी महर्षि ने शहीद गंगाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाढणिया शासन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाढणिया भायला का दिनांक इक्कीस व बाईस जुलाई को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ब्रह्मानंद जी महर्षि ने राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के बारे में निर्देश दिए और कक्षा दो, छ:ह, सात व आठ की वर्कबुक आनलाईन से डाउनलोड कर बेसलाईन आकलन निर्देशानुसार पूर्ण करने पर जोर दिया। विद्यालय में कमियाँ पाए जाने पर सीबीईओ बालेसर को नोटिस देने के निर्देश दिये। उपनिदेशक योजना अधिकारी ने शेरगढ़ और बालेसर ब्लॉक के सभी पीईईओ की ऑनलाइन के माध्यम से वीसी में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर चर्चा की और उस पर की जा रही क्रियान्वित पर जानकारी ली। उपनिदेशक महर्षि जी ने शेरगढ़ व बालेसर ब्लॉक के शिक्षकों के एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया और प्रसन्नता जाहिर की कि शिविर में शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड और पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो शिक्षकों में प्रभावशाली शिक्षण का संचार करेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण डाइट जोधपुर का भी निरीक्षण किया और डाइट प्रधानाचार्य प्रवीण भुषण व शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग प्रभारी श्याम सुंदर सोलंकी की मौजूदगी में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के कार्यों की भी समीक्षा की।