जोधपुर प्रीमियर लीग सीजन-7 क्रिकेट प्रतियोगिता 10 से
रिपोर्टर : शम्मी उल्लाह खान
जोधपुर। जोधपुर प्रीमियर लीग सीजन-7 का आगाज 10 अप्रेल से होगा। इस प्रतियोगिता के लिए खेल प्रेमियों में उत्साह देखते ही बनता है। आयोजक सचिव आमीन खान ने बताया कि लीग आधार पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमों को ही प्रविष्टि दी जाएगी। प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने को मिलेंगे। प्रविष्टि जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 अप्रेल रखी गई है। संयोजक सुरेंद्र खोजा ने बताया कि यह प्रतियोगिता अभिलाषा क्रिकेट ग्राउंड गंगाणा में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच डे नाईट में खेला जयेगा।