नवरात्रि महोत्सव के छठवे दिन भी गरबो की धूम रही

सिरोही। रामझरोखा मैदान मे जगदम्बे नवयुवक मण्ड़ल के तत्वावधान मे चल रहे 49 मे नवरात्रि महोत्सव के छठवे दिन निर्धारित समय तक गरबो की धूम रही व नगरवासियों समेत नगर परिषद् के सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, पार्षद सुधांशु गौड़, समेत हजारों नगरवासियों ने माँ जगदम्बे के दर्शन कर गरबों का आनन्द लिया तथा अष्ठमी को होम अष्टमी का यज्ञ पंड़ित जीवनलाल ओझा के आचार्यत्व में प्रातः 10ः30 बजे प्रारम्भ होगा। जगदम्बे नवयुवक मण्ड़ल के मीड़िया प्रभारी हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवरात्रि महोत्सव में शहर के प्रमुख नवरात्रि महोत्सव व प्रमुख गरबा केन्द्र रामझरोखा मैदान मे नगरवासियों, आमजनता व महिलाओं, युवतियों में माताजी के समक्ष नव व आकर्षक परिधान धारण कर गरबा नृत्यों की धुम मची हुई है व सैकड़ो जन गरबों का आनन्द ले रहे है व भक्तों में माताजी की मूर्ति के साथ सैल्फी लेने का भी क्रेज बना हुआ है। बुधवार को आहूत होम अष्टमी की तैयारियों को लेकर मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी, लोकेश खण्ड़ेलवाल, अध्यक्ष राजा पटेल, राजेश गुलाबवानी, रणछोड राजपुरोहित, दिनेश परमार, शैतान खरोर, राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश प्रजापति, तगसिंह, परतबसिंह, सज्जनसिंह, मगनमीणा, महेन्द्रजी, प्रकाश कुमार, प्रकाश खारवाल, कोषाध्यक्ष अतुल रावल, गिरीश सगरवंशी समेत दर्जनों कार्यकर्ता भव्य तैयारियों में लगे हुए है। उन्होने सभी नगरवासियो को आव्हान किया है कि विश्व कल्याणार्थ होने वाले होम अष्टमी के नगर के सभी देवी भक्त यज्ञ नारायण का दर्शन कर लाभ ले।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button