प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सामाजिक अभिनंदन

जोधपुर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के जोधपुर पधारने पर जाट समाज नांदडी की तरफ से शिव मंदिर नांदड़ी में उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर जाट समाज नान्दडी अध्यक्ष रामदयाल डुडी ने कहा कि महेंद्र चौधरी 36 कौम के नेता हैं और ये राजस्थान सरकार में आमजन की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षशील रहते हैं । प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने बताया कि जाट समाज राजस्थान के साथ साथ हिंदुस्तान का बहुत बड़ा समाज है और बहुत बड़ा समाज होने के नाते राजनीति में भी बहुत अहमियत रखता है। मैं आपके साथ समाज का होने के नाते हर पल खड़ा रहूंगा और 36 कोम का चाहे किसी भी वर्ग से हो मैं उनके लिए सदैव जहां भी मेरी जरूरत पड़े तैयार रहता हूँ । भविष्य में भी समाज के साथ-साथ किसी भी वर्ग और किसी भी समाज, जाति से संबंध रखने वाले लोगों को भी मैं पूर्ण रुप से समर्थन करूँगा और उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए भी मैं हर समय तत्पर रहता हूं । बैठक में नांदड़ी क्षेत्र की आमजन की स्थानीय समस्याओं को लेकर भी महेंद्र चौधरी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें नांदड़ी में चल रही पानी की समस्या, सीवरेज की समस्या और सड़क की समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।संस्थान के सचिव रघुवीर सिंह पारासरिया ने प्रभारी मंत्री का नांदड़ी पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष तिलोकराम चौधरी, डीएमएफटी सदस्य प्रकाश बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, हनुमान खोजा, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष सुनील चौधरी, जीवनराम सारण, ओमप्रकाश दुकतावा, हरफूलराम गोलियां, आईदानराम चौधरी, केशवराम डूडी, भंवराराम धेडू, भागीरथराम भादू , बख्शाराम खुड़खुड़िया, अंकुर चौधरी, संग्रामसिंह चौधरी, रामप्रकाश ढाका, उमेदराम गोदारा, ओमप्रकाश जाखड़, रामलाल मुंड, सुखराम पारसरिया, भवानीसिंह फड़ाक, शक्ताराम गोदारा, कानाराम डूडी, सुरजाराम, गोविंदराम, भंवरलाल चन्वेल, चेनाराम डुडी, प्रतापराम मूंडियाड़ा, उदयराज, भंवरलाल मुंडेल, रामचन्द्र, भाकर राम , जगदीश भादू, गणपत राम डुडी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।