शिक्षण व खाद्य सामग्री बांटी

सिरोही। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही भाग दो दक्षिण मेघवाल वास में शिक्षण व खाद्य सामग्री बांटी । विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि विद्यालय के सभी बालकों को तथा निकटवर्ती आंगनवाड़ी के बालकों को पानी की बोतल , लंच बॉक्स तथा खाद्य सामग्री वितरित की । भामाशाह किंजल ( रानू ) खत्री सपुत्री श्रीमती हीरा खत्री प्रधानाचार्य की तरफ से सामग्री वस्तुएँ तथा खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई ।खत्री ने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाकर नियमित अध्ययन की अपील की ।व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने सफाई , पौष्टिक भोजन के बारे में बताया ।विद्यार्थियों को वाटर बोतल व लंच बोक्स देने का उद्देश्य राव ने सबको समझाया प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों के पानी व भोजन की व्यवस्था स्वयं सफाई से करनी है । समारोह में व्याख्याता गाइडर इद्रा खत्री योग व व्यायाम की महत्ता बताई ।कार्यक्रम में अध्यापिका चन्द्रकांता चौहान , सोनल राठौड़ , प्रमोद कुमार , आंगनवाडी कार्यकर्ता तारा देवी सहित अभिभावक मातृशक्ति उपस्थित रही । कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना की गई ।