तीन दिन तक किए सेवा कार्य
जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में तीन दिन तक सेवा कार्य किए गए।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अनुसुइया व श्याम सुंदर व्यास के आह्वान पर तीन दिवसीय सेवा कार्यक्रम किए गए जिनमें वग्रह मन्दिर अटक भेरूजी में दीप दान, राधा रानी गौशाला में गौ, श्वान, पक्षी व खरगोश सेवा की गई। साथ ही सुंदर बालाजी मंदिर में वानर सेवा कर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का श्रृंगार कर सुंदर झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में गुरु गोविंद कल्ला, सुनील ओझा, आनन्द व्यास, गिरधारीलाल सोनी, मैना व्यास, जुगलकिशोर, बद्रीनारायण हर्ष, महेश जोशी, दीनदयाल पुरोहित, रुद्राक्ष व्यास, रिद्धिमा व्यास, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, शिवचंद बोहरा, प्रेम कुमार व्यास आदि ने सहयोग किया।