शिविर में 284 मिर्गी मरीजों की जांच की
जोधपुर। मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेंद्र शर्मा द्वारा हर माह आयोजित किए जाने वाले निशुल्क मिर्गी जांच शिविर की कड़ी में इस बार 275वें शिविर में 284 मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि समाजसेवी आरके ओझा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। आरके ओझा ने कहा कि 22 वर्षों से लगातार इन मिर्गी रोगियों की सेवा इन कैंपों के माध्यम से हो रही है जो मानव सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है। डॉ. नगेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव कम होने पर इन शिविरों का पुन आयोजन किया जा रहा है जिससे मरीजों को बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। शिविर के प्रारंभ में लॉयंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरके विश्नोई, सचिव घनश्याम वैष्णव का स्वागत किया गया। शिविर संयोजक किशन प्रजापति, दौलत सोनी, छायाकार दिनेश पुरी, वंदना राठौड़, कमलेश व्यास, दिलबाग और राहुल ने अपनी सेवाएं दी।