सावन महोत्सव में राधा-कृष्ण के भजनों की बही सरिता
जोधपुर। लढ्ढा कॉलोनी में भक्तिमय सावन महोत्सव में राधा-कृष्ण के झूला झूलने का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मोहल्ले की महिलाओं और पुरूषों द्वारा ठाकुरजी को झूलाया गया। इस दौरान गायक दक्ष दवे और गायिका वर्षा ओझा ने भजनों की ऐसी सरिता बहायी कि जिसे श्रोता सुनकर भाव विभोर होकर झूमकर नाचने लगे। सावन झूला महोत्सव कार्यक्रम के आयोजनकर्ता घनश्याम जांगिड़ ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर सभी को प्रसादी का प्रसाद वितरण किया। अन्त में मीकू जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।