रेलवे कार्यों के लिए सांसद निधि से मदद देंगे गहलोत
जोधपुर। जोधपुर रेल मण्डल के कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराएंगे।
सांसद गहलोत ने जोधपुर मण्ड़ल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय से मिल महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सांसद गहलोत ने जोधपुर में बनी रेलवे कॉलोनियों की बाउण्ड्री वॉल के निर्माण के लिए कुल खर्च की आधी राशि सांसद निधि से उपलब्ध कराने की सहमति दी। उन्होंने रेलवे अस्पताल में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए बनाए जा रहे शिशु गहन चिकित्सा कक्ष के लिए बैड उपलब्ध कराने के लिए भी सहमति दी।
सांसद गहलोत ने राइकाबाग-डेगाना रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए दिल्ली में उच्च स्तर पर बातचीत कर दोहरी लाइन बिछाने में कार्य को गति देने व अवरोधों को दूर करने संबंधी विषय पर चर्चा की। उन्होंने फिदुसर रेलवे लाइन की जमीन के उपयोग व निपटारे, विभिन्न ट्रेनों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ठहराव, नई रेलवे लाइनों के कार्य, विभिन्न रेलवे प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली।