सिरोही। कोरोना महामारी जिले कम हुई है, खत्म नही हुई है अपनी बारी आने पर 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के सभी आमजन को कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी जिले के गांव- गांव जाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार बताया की कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैदी से जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया की जिले सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के प्रति सजग व सतर्क है। जिले की चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं जायजा लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरोडी, ब्लॉक रेवदर की चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया साथ ही उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लेकर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने चिकित्सा संस्थान के स्टाफ को निर्देश दिये की अपने सेक्टर के 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के सभी आमजन का कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने व ओर को भी इस का पालन करवाने के लिए जानकारी दी।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। आमजन को भी समझाएं कि यदि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए तो यह वायरस अटैक नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने व ओर को भी इस का पालन करवाने के लिए जानकारी दी। उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यमंत्री निरूशुल्क जाँच व दवाई योजना का लाभ दिलाए। चिकित्सा संस्थान के सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को बताया की गर्भवती महिला की अनिवार्य चार जाँच समय रहते करना आवश्यक साथ ही गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देशित किया। निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि हमारी प्राथमिकता है कि संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए।
Post Views: 5