वट और पीपल हमारी संस्कृति के प्राण:- डूंगरवाल
महावीर इन्टरनेशनल की ओर से सांसियों का तला में हुआ पौधारोपण
बाड़मेर । महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर जोन के अध्यक्ष वीर गौतम डूंगरवाल के मुख्य आतिथ्य, बाड़मेर केन्द्र के अध्यक्ष वीर दिनेश भंसाली एवं एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक वीर मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में वट व पीपल के पौधे लगाएं गए ।
एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक वीर मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर केन्द्र की ओर से गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में वट व पीपल के पांच पौधे लगाएं गए । जहां पौधे को लगाने के बाद उनके ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई । अमन ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर केन्द्र की ओर से विभिन्न स्थानों पर लगातार पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है ।
पौधारोपण कर महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर जोन के अध्यक्ष वीर गौतम डूंगरवाल ने कहा कि वट और पीपल जैसे पवित्र व पावन पौधे मारी भारतीय सनातन संस्कृति के अभिन्न अंग है । जिनकी सदियों से पूजा-अर्चना की जा रही है । जिनकी अपनी विशिष्टता है । डूंगरवाल ने कहा कि वट और पीपल हमारी संस्कृति के प्राण है । जिन्हें संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है ।
महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर केन्द्र के अध्यक्ष वीर दिनेश भंसाली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा महतवपूर्ण होता जा रहा है । ऐसे में हमें सजग होते हुए पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्याें व गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है । और परिवेश मंे अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है ।
पौधारोपण कार्यक्रम में वीर गौतम डूंगरवाल, वीर दिनेश भंसाली, वीर मुकेश बोहरा अमन, वीर दिनेश बोहरा, संस्था प्रधान गुंजन आचार्य, डालूराम सेजू, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, सुनिल सिसोदिया, नारायण आदि उपस्थित रहे ।