किसानो द्वारा डिमांड नोट जमा करने के 3 माह की अवधि में कृषि विद्युत कनेक्शन जारी करावें
नहरी क्षेत्र में सिंगल फेस विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति करावें – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री,
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डाॅ कल्ला ने ली पानी, बिजली के अधिकारियों की बैठक,
जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के दिए निर्देश
जैलसमेर। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य एवं पुरातत्व मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की किसानों द्वारा कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा कराने के 90 दिन की अवधि में उन्हें विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही करें ताकि वे समय पर फसल बुवाई का कार्य कर सकें। उन्होंने कृषि विद्युत कनेक्शनों को त्वरित गति से जारी कर किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ कल्ला गुरूवार को जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में पानी, बिजली के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्म्द, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना के साथ ही गोविन्द भार्गव, विकास व्यास, शंकरलाल माली एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
15 दिन में जलदाय विभाग के नलकूप को विद्युतीकरण करे
ऊर्जा मंत्री ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी एवं बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से करें ताकि उन्हें पानी बिजली की समस्या नहीं रहे। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों को 15 दिन में विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने फीडर सेग्रीगेशन कार्य के अन्तर्गत जिन फीडर पर नलकूप ज्यादा हैं, उनमें घरेलू फीडर प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए एवं इसमें जनप्रतिनिधियों की सलाह लेकर कार्य करने पर जोर दिया।
7 दिवस में हो सभी क्षतिग्रस्त पोल दुरूस्त
उर्जा मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि आंधी और तूफान के कारण जो पोल क्षतिग्रस्त हुए है, उनको सात दिवस में दूरस्त करके विद्युत आपूर्ति सुचारू करावें। उन्होने यह भी हिदायत दी कि यहां कि परिस्थितियों को देखते हुए आंधियों के सीजन में टीमे अधिक संख्या में गठित कर त्वरित गति से विद्युत व्यवधान को सही करावे। उन्होने 2 ब्लाॅक विद्युत सप्लाई कार्य में भी गति लाने के साथ ही सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
मोहनगढ़ जीएसएस को शीघ्र चालू करे
उन्होंने विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे 132 केवी जीएसएस मोहनगढ़ के लिए सामग्री प्राप्त कर तत्काल ही उसे चालू करे। उन्होंने अन्य स्वीकृत जीएसएस के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए।
पेयजल आपूर्ति के प्रति लापरवाही न बरतें
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल आपूर्ति के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कन्सीजेन्सी प्लान के अन्तर्गत टेन्करों से पेयजल आपूर्ति करके लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करवाने, जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान एवं नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पानी स्टोरेज की क्षमता के लिए अधिक से अधिक डिग्गियों के निर्माण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पेयजल लिफ्ट योजना के कार्य में लाएं गति
ऊर्जा मंत्री ने पोकरण फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट योजना के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए एवं कहा कि इस योजना से जुडे गांव को पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करावें ताकि योजना का लाभ लोगों को मिले। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य को भी समय सीमा के अन्तर्गत करते हुए घर-घर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने भूजल विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नलकूप खोदते समय उसमें पानी के रिचार्ज की व्यवस्था का प्रावधान भी करे ताकि पानी का स्तर पर्याप्त मात्रा में बना रहे। उन्होंने पेयजल के हिसाब से डार्क जोन को सही जोन में बदलने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
नहरी क्षेत्र में सिंगल फेस विद्युत कनेक्शन जारी करे
अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री साले मोहम्मद ने ऊर्जा मंत्री को कहा कि जैसलमेर नहरी क्षेत्र में सिंगल फेस के विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति जारी करावें ताकि यहां भी गंगानगर की तरह किसानोें को सिंचाई की सुविधा मिले। उन्होंने मोहनगढ़ 132 केवी जीएसएस के लिए उपकरण एवं अन्य सामग्री निगम स्तर से उपलब्ध करवाकर शीघ्र ही चालू करने, किसानों द्वारा कृषि कनेक्शनों के लिए जो उपकरण लगाये जाते है उसकी अनुमति देकर उन्हें पुनर्भरण के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था करवाने की आवश्यकता भी जताई।
पेयजल स्कीम से नहीं जुडे गांव एवं ढ़ाणियों के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करे
अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जैसलमेर की स्थिति को देखते हुए स्वीकृत हुए 132 केवी जीएसएस के कार्यों को त्वरित गति से कराने पर जोर दिया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे अपने सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को पाबंद करे कि वे लोगों के फोन उठाए एवं विद्युत सम्बन्धी समस्या का समाधान समय पर करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि जिले में कितने गांव व ढाणियां अभी भी पेयजल स्कीम से नहीं जुड़ी हैं, उसकी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नोम्र्सZ में दे छूट, अतिरिक्त धनराशि आवंटित करावे
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने ऊर्जा मंत्री को कहा कि वे यहां की भौगोलिक परिस्थिति एवं दूरियों को देखते हुए विद्युत एवं पेयजल के कार्यों के लिए निर्धारित नोम्र्स में छूट प्रदान करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि वे आंधियों के दौरान अपने विभाग का सिस्टम इस प्रकार से विकसित करे कि विद्युत व्यवधान होते ही उन्हें 24 घण्टे में सही करवाया जाये। उन्होंने फीडर सेग्रीगेशन कार्य के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित करवाने पर बल दिया। उन्होंने जैसलमेर-पोकरण विधायकों को 10-10 नलकूप की जगह ओर 10-10 नलकूप की स्वीकृति दिलाने, गर्मी में जलदाय विभाग को कन्टीजेन्सी प्लान में अधिक धनराशि आवंटित करवाने की आवश्यकता जताई।
दिशा-निर्देशों की करे पालना
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पानी, बिजली के साथ ही पेयजल प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंत्री जी द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना में पानी-बिजली के कार्यो में और अधिक सुधार लावे एवं सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करावे।
विभागीय गतिविधियों की दी जानकारी
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एन.के. जोशी, जलदाय जे.पी. जोरवल के साथ ही विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता तथा पेयजल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता ने पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।