बरसाती नालों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया
जोधपुर। मानसून सीजन के दौरान शहर में पानी भराव की समस्या को देखते हुए नगर निगम उत्तर में सभी बरसाती नालों की सफाई कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम उपायुक्त रोहिताश्व तोमर ने शहर के कबीर नगर, प्रतापनगर, राजबाग, जालोरी गेट, बंबा मोहल्ला, मूथाजी के मंदिर से पावटा सी रोड और आरटीओ नाले पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त तोमर ने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि आगामी सप्ताह तक सभी बरसाती नालों की सफाई कार्य को पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां मशीनरी से सफाई नहीं हो सकती है वहां मैन्युअल रूप से सफाई कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी मापदंड भी अपनाए जाएं ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किए कि सफाई के दौरान जहां कहीं से भी नाले की दीवार टूटी है उसे मानसून से पहले ही मरम्मत कर दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हो। निरीक्षण के दौरान पीएस तंवर, मुख्य सफाई निरीक्षक महेश चांवरिया, अपूर्व कुमार पुरोहित, चैनसिंह और मदन सिंह मौजूद थे।