जोधपुर ब्लड डोनर्स ने किया डॉ. राठौड़ का सम्मान
जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ एस.एस. राठौड़ का एक शिष्टाचार मुलाकात की गई। समूह द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही कोरोना माहामारी के दौरान अनुकरणीय मानव सेवार्थ कार्य करने हेतु जोधपुर वासियों की तरफ से धन्यवाद स्वरुप डॉ. राठौड का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेबीडी समूह के विजय अरोड़ा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, मोहसिन खान एवं विशाल हिन्दुस्तानी मौजूद थे।