पौधारोपण व भजनों से दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
जोधपुर। श्री कृष्ण मंदिर महिला मंडल रातानाङा और राजस्थान जाट महासभा जिला महिला प्रकोष्ठ जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष शारदा चौधरी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना से कालग्रसित हुई दिवंगत आत्माओं को झालामंड स्थित कृषि फार्म में पौधरोपण और भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजऱ पुजनीय, औषधियुक्त, फलदार व छायादार सहित विभिन्न प्रजातियों के 21 पौधे लगाए गए।
इस दौरान बेबी गुर्जर ने गणपति वंदना और गुरुमहिमा, शारदा चौधरी ने क्या लेके आया बंदे क्या लेके जाएगा.., पंकज जांगिड़ ने श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरी का प्यारा नाम और मंजू डागा ने कंचन वाली काया सैलानी अठे पावणा आदि भजनों की प्रस्तुति के साथ स्वरांजलि देकर दिवंगत आत्माओं की शांति व मोक्ष के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में गीता बरवङ, सुरेंद्र कंवर चौहान, ओमप्रकाश परिहार, हरिश पुरी गोस्वामी, पंकज जांगिड़, तरुणा चौधरी, मंजू डागा, लक्ष्मी चौधरी, वनीता चौधरी, बेबी गुर्जर, इंद्रा चौधरी, मंजू गोस्वामी, विमला गुर्जर, चंद्रकला चौधरी, अनिता प्रजापत, नीतु चौधरी, दीपिका चौहान, सोनिया चौधरी, संतोष चौधरी, निर्मला चौधरी, विजयलक्ष्मी चौधरी, सोनल चौधरी, प्रियंका चौधरी, मुस्तफ़ा, दिनेश चौहान, प्रवीण भाटी आदि उपस्थित रहे।