सिरोही की ओर 50 आक्सीजन सिलेण्डर प्रशासन को भेंट किए गए

सिरोही।  बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था की ओर से कोराना महामारी के दौरान किए जा रहे जनसेवा कार्यो के अन्तर्गत बीएपीएस स्वामिनारायण, सिरोही की ओर से 50 आॅक्सीजन सिलेण्डर प्रशासन को भेंट किए गए।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था एक सेवाभावी संस्था है, जिन्हे देश एवं विदेशो में मन्दिर हैं, जब भी देश में प्राकृतिक आपदा, महामारी आती हैं तो सर्वप्रथम सेवा के लिए संस्था तत्पर रहती हैं, इस कोराना महामारी में आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने हेतु खुब-खुब आभार व्यक्त किया।
       विधायक संयम लोढा ने कहा कि यह संस्थान हमेशा ऐसे कार्यो में अग्रणीय रही है और इसका कार्य सराहनीय है।
 संस्था के पूज्य अक्षरप्र्रेम स्वामी ने बताया कि अबुधाबी (यूएई) से सैकडों की तादाद में आॅक्सीजन सिलेण्डर मंगवाकर भारतभर के होस्पीटलों में निःशुल्क वितरण किये गये हैं, इसी कडी में आज प्रभारी मंत्री के सानिध्य में जिला प्रशासन सिरोही को 50 आॅक्सीजन सिलेण्डर सुपुर्द किये जा रहे। ऐसा ही सेवा कार्य पिछले दिनो जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में भी किया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिताष टांक, अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय एवं नगर परिषद सिरोही के सभापति महेन्द्र मेवाडा, प्रकाश प्रजापत आदि की उपस्थिति में ठाकूरजी के समक्ष आॅक्सीजन सिलेण्डरों का वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया गया तथा कोराना से पीडितों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूज्य अक्षर प्रेम स्वामी, पू. धर्मप्रकाश स्वामी, पू. योगीकिशोर स्वामी, पू.  अमृतवल्लभ स्वामी, पू. परमनयन स्वामी, हर्षदभाई चावडा एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button