जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया’’ ने जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
सिरोही। जिला प्रभारी मंत्री एवं खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया की अध्यक्षता में कार्यालय उपनिदेशक, कृषि (आत्मा), के सभा भवन मे कोविड-19, बिजली, पेयजल व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखे ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा व कठिनाईयां न हो।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आमजन को वैक्सीन हेतु प्रेरित करें। कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आमजन को जागरूक कर कोरोना की रोकथाम सुनिश्चित की जावे। प्रभारी मंत्री ने जिले में चिकित्सा व्यस्थाओं की समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता एवं रख-रखाव तथा स्टोक रजिस्टर में इन्द्राज सुनिश्चित करें। जिले में ब्लेक फंगस एवं पोस्ट कोविड की स्थिति पर विस्तृत चर्चा कर रोकथाम व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर कहा कि वार्डांे की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करते हुए सभी सजग रहे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि आगामी समय में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम हेतु पहले से ही सम्पूर्ण तैयारियां की जावे। नवजात शिशुओं की देखभाल व उनके स्वास्थ्य पर चर्चा कर संस्थागत प्रसव की प्रगति को बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी मरीजों के साथ सहानुभूति रखते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
प्रभारी मंत्री ने पेयजल की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल वितरण के लिए पुख्ता प्रबंध करें ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी सुगमता से पेयजल उपलब्ध हो सकें। टंेकर द्वारा पेयजल वितरण का जनप्रतिनिधिगणों से भी सत्यापन करवाया जाए। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिएं कि वे आमजन को विश्वास में रखते हुए कार्य करें ताकि क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप कार्य सम्पादित हो सकें।
प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विषम परिस्थितियों में सजग व चाक चैबंद रहते हुए आमजन के हितार्थ कार्य करें ताकि नागरिक सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए आमजन को सुविधाए प्रदान करें। सकारात्मक कार्य नही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने जिले में कोरोना की स्थिति पर चर्चा कर अवगत कराया कि महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन ने सजगता से कार्य करते हुए काफी हद तक कोरोना महामारी को काबू में किया गया है जिसके फलस्वरूप जिले में कोरोना मरीजों की काफी कमी हुई है एवं पाॅजिटिव केस भी बहुत कम हो रहे है। विधायक ने लाॅकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाले एवं समस्त व्यापारियों को सुलभ रोजगार उपलब्ध करवाने के उदेश्य से प्रतिष्ठान खोलने का समय बढाने के लिए प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया।
विधायक लोढ़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने हेतु आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर तैनात कार्मिकों के व्यवहार को सकारात्मक करने निर्देश दिए। विधायक मद से चिकित्सा सुविधा हेतु उपलब्ध करवाए गए उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। कोरोना से हुई मृत्यु के प्रमाण पत्र तुरन्त जारी किए जावे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संस्थागत प्रसव को बढाने के निर्देश दिए गए। पेयजल व्यवस्था अन्तर्गत ट्यूबवेल पर चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि संचालित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता शिवगंज को सिरोही जिले के अधिशाषी अभियंता के अधीन किया जावे। विधायक ने बत्तसा नाला परियोजना की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित सीमा में परियेाजना में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों की पूर्ति एवं आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना से हुई मृत्यु के प्रकरणों में कोरोना दर्ज करें। रेवदर में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के पद भरे जावें। विद्युत कनेक्शन समय पर जारी किये जावें।
पिंडवाडा-आबू विधायक समाराम गरासिया ने बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए निराकरण करने का प्रभारीमंत्री से आग्रह किया। पेयजल वितरण व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग की जावें। डिएमएफटी अन्तर्गत विकाय कार्य करवाएं जावे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिले में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं तैयारियों की जानकारी देकर जिले में स्थापित किए जाने वाले आक्सीजन प्लांट की जानकारी दी। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध ठोस अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने जिले की कानून व्यवस्था से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर, गितेश श्रीमालवीय ने बैठक का संचालन करते हुए पाॅवर पोइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत कराया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने आक्सीजन आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में विद्युत, कृषि, जल संसाधन व अन्य विभागांे की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।