राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जोधपुर में अधोसंरचना विकास कार्यों को मिली गति
सड़कों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों का व्यापक कायाकल्प, विभागीय समन्वय से काम को मिली रफ्तार
जोधपुर। आगामी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के क्रम में जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल के निर्देशन में नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सौंदर्यीकरण, मरम्मत और सफाई जैसे कार्यों को बहुविभागीय समन्वय के साथ सुचारु रूप से अंजाम दिया जा रहा है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, रीको एवं राजस्थान शहरी आधारभूत ढांचा विकास परियोजना (RUIDP) जैसे प्रमुख विभाग इस अभियान में सम्मिलित हैं। कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने हेतु निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
*प्रमुख अधोसंरचना कार्यों की स्थिति*
निदेशक अभियांत्रिकी महेन्द्र सिंह पंवार ने जानकारी दी कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जलजोग सर्कल से रोटरी सर्कल तक गौरव पथ पर बिटुमिन कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अशोक उद्यान के पास WMM, सूरसागर थाना क्षेत्र में टाइलिंग, राजाराम सर्कल के समीप WBM और कायलाना सर्कल पर फव्वारा विकास कार्य तेजी से चल रहा है। बरकतुल्ला खां स्टेडियम के सामने झाड़ियों की सफाई, चोपासनी रोड और अन्य मार्गों पर मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के कार्य भी जारी हैं।
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा किले रोड पर पेवर ब्लॉक बिछाने के साथ-साथ पेंटिंग कार्य किया जा रहा है। के.एन. कॉलेज क्षेत्र में बिटुमिन मरम्मत कार्य से शहर के मुख्य मार्गों को सुदृढ़ किया जा रहा है।
नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री राहुल गुप्ता ने बताया कि ओलम्पिक रोड पर सीवर लाइन की बहाली, चांद विलास रोड पर पैचवर्क और यूआईटी पार्क क्षेत्र की सड़क मरम्मत जैसे कार्य नागरिक सुविधा की दिशा में अहम हैं।
RUIDP द्वारा बनाड़ रोड व सूरसागर क्षेत्र में सड़क बहाली कार्य प्रभावी ढंग से संचालित हैं, जबकि रीको द्वारा बासनी औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की भराई और जल निकासी को प्राथमिकता पर लिया गया है।
*प्रशासनिक संकल्प और दीर्घकालिक प्रभाव*
जिला प्रशासन द्वारा सभी संबद्ध विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं कि समस्त कार्य निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल स्वयं नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।