प्रताप नगर में टीकाकरण आपके द्वार अभियान के तहत टीके लगाएं
जोधपुर। टीकाकरण आपके द्वार अभियान में सोमवार को प्रताप नगर में 45 प्लस वालों को टीका लगाया।
टीम के सुपरवाइजर सलीम ने बताया की प्रताप नगर मे 45 वर्ष से अधिक वालों टीकाकरण आपके द्वारा अभियान के तहत सोमवार को शिविर के दौरान घर-घर जाकर व अन्य के एम्बुलेस में वैक्सीन लगाई । शिविर के दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता मुख्तार अनीस चिश्ती, पार्षद मेहराज अंसारी, डॉ. साकीर, बीएलओ हनुमान मीना, बीएलओ राहुल, एएनएम सीमा, आशा, संतोष, मालती व अन्य नर्सिंग स्टॉफ विद्या, कान्ता खोरवाल, नेहा यादव, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह पंवार, कैम्प मे उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं दी। समाजसेवी फिरोज खान सभी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया