प्रकृति के साथ तालमेल प्राणीमात्र के लिए हितकर:- बोहरा
विश्व पर्यावरण दिवस पर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् हुआ पौधारोपण
बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर शहर को हरा-भरा व ग्रीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से चलाए जा रहे एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग में अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया । एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक व सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अभियान के माध्यम से पिछले दो वर्षाें से शहर के विभिन्न वार्ड़ाें व मोहल्लों में सघन पौधारोपण किया जा रहा है । जिसके तहत् इस सीजन में अब तक 100 से अधिक पौधे लगाएं जा चुके है । वहीं आगामी दिनों में जूना केराडू मार्ग मोहल्ले में जन-सहयोग से तकरीबन 151 पौधे लगाएं जायेंगें । अमन ने कहा कि परिवेश में पौधों से जहां वातावरण शुद्ध और ताजागीमय होता है । वहीं परिवेश में पौधे समृद्धि के द्योतक होते है । तथा प्रकृति के साथ उचित तालमेल प्राणीमात्र के लिए ही नही बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के लिए हितकर साबित होगा । एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से टीम द्वारा शहर भर में लगातार बड़ी तादाद में पौधारोपण किया जा रहा है । तथा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग किया जा रहा है । इस कड़ी में रविवार से जूना केराडू मार्ग पर भामाशाह रमेश बोहरा मणिधारी ग्वार गम के सौजन्य से 15 पौधे लगाएं जायेंगें । इस सीजन एक घर एक पौधा अभियान में कुल 2000 पौधे लगाएं जायेंगें । एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण कार्यक्रम में केवलचन्द वड़ेरा, मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, राकेश वड़ेरा, संजय बोथरा, राजेन्द्र बोथरा, सुनिल रामधारी आदि उपस्थित रहे ।