सिरोही। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार कुमार ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- सिरोही पर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें, पेड़ पौधे लगाने से ही पर्यावरण का बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन प्रदूषण के कारण जलवायु में निरंतर परिवर्तन हो रहा है और इस जलवायु परिवर्तन के कारण ही पर्यावरण दूषित हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार कुमार ने यूपीएचसी सिरोही के सभी स्टाफ से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. विकास सिंह, जन स्वास्थ्य प्रबंधक दिलावर खां, एसीडीओ दिनेश कुमार, एएनएम उषा, निक्कत परवीन, विजेता, सरोज, हेमलता, कल्पना आशा सहयोगिनी चंचल व विमला देवी उपस्थिति रहे।
Post Views: 10