अस्पताल में डी-डाईमर मशीन का बटन दबाकर विधिवत किया शुभारम्भ,
मरीजों को जांच में मिलेगी सुविधा, अस्पताल से बाहर नहीं करानी पड़ेगी जांच,
विधायक व जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन
जैसलमेर। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर आशीष मोदी ने श्री जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों के विभिन्न जांचों के लिए एक लाख रूपयें की लागत से नई क्रय की गई डी-डाईमर मशीन का बटन दबाकर विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, जिला रसद अधिकारी जब्बर सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक विश्नाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.के. वर्मा एवं अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। जैसलमेर विधायक धनदे ने कहा कि डी-डाईमर मशीन की उपलब्धता होने से कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों की जांचों में सुविधा मिलेगी एवं उन्हें अब जांच के लिए अस्पताल से बाहर नहीं करानी पड़ेगी। उन्होंने जिला कलक्टर के प्रयासों से उपलब्ध हुई इस मशीन के लिए उनकी सराहना की। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.के वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों पर आरएमएस से एक लाख रुपये की लागत से डी-डाईमर मशीन अस्पताल में स्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से डी-डाईमर, आईएल-6, सीआरपी, सीरम फेरिटिन की निःशुल्क जांच मरीजों को उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इन जांचों के लिए मरीजों को 4500 रुपये बाहर देने पड़ते थे एवं अस्पताल में इस जांच की लागत मात्र 1250 रुपये आएगी एवं मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
विधायक व जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन
विधायक धनदे एवं जिला कलक्टर मोदी ने जिला अस्पताल में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा एक करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने प्लांट के माध्यम से प्रतिदिन जनरेट होने वाले ऑक्सीजन की जानकारी ली। एयर सुधी अहमदाबाद के डायरेक्टर नीरज कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लांट द्वारा 850 लीटर प्रति मिनट क्षमता का उत्पादन ऑक्सीजन का होगा। जिला कलक्टर मोदी ने बताया कि इस प्लांट के चालू होने से जिला अस्पताल ऑक्सीजन के हिसाब से आत्मनिर्भर रहेगा एवं 200 बैड पर प्लांट के माध्यम से मरीजों को पूरे प्रैशर के साथ ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।