मेसडेस सर्टिफिकेट आफ एम्परीसिऐशन कोरोना वाॅरियर्स से सम्मान

जोधपुर। मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान (मेसडेस) के संरक्षक डाॅ. भल्लूराम खींचड व अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता व संस्थान सचिव डाॅ. मीना जांगिड़, ‘मेसडेस कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान संयोजक सुश्री निरंजना पंवार व पदाधिकारियों की सहमति में निर्णय लिया गया कि वर्तमान दौर में वैक्ष्विक महामारी कोरोना संक्रमण समय में प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक, वार्ड स्तर तक शिक्षकों द्वारा सर्वे, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन सहित कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारी (क्रोनिक डिजीज) से सम्बन्धी एवं स्वस्थ आमजन को जागरूक किया जा रहा है, उनके इस अनवरत योगदान, अथक प्रयास,  निरन्तर समर्थन, प्रतिबद्धता, देखभाल और सेवा कार्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा ‘मेसडेस सर्टिफिकेट आॅफ एम्परीसिऐशन कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया।संयोजक सुश्री निरंजना पंवार ने बताया कि संस्थान के निर्णय की पालना में आज जालोरी गेट ईदगाह निवासी व संस्थान प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया, समाजसेवी मोहम्मद साजिद, स्वास्थ्य मित्र अर्षी नाज व स्वास्थ्य मित्र मोईन अख्तर लोहिया, जो कि वैक्ष्विक माहमारी कोरोना के संक्रमण काल से लगातार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र में सर्वे कार्य, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन सहित कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए अपनी निःस्वार्थ सेवाओं से समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। संस्थान अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम गिरी गोस्वामी द्वारा उनके निवास स्थान पर कोविड-19 की पालना में उन्हें समाज को वैक्ष्विक माहमारी कोरोना में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये ‘मेसडेस सर्टिफिकेट आॅफ एम्परीसिऐषन कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं फेस मास्क देकर हौंसला बढ़ाते हुए सम्मान किया गया। सचिव डाॅ. मीना जांगिड़ ने बताया कि संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम गिरी गोस्वामी, प्रवक्ता शौकत अली लोहिया व राजेन्द्र जोषी द्वारा राजकीय अधिवक्ता एडवोकेट व प्रदेष सचिव कांग्रेस विषाल जांगिड़, षिक्षा विभाग के अधिकारियों में ब्रह्मनन्द महर्षि, डाॅ. भल्लूराम खींचड़, मोहम्मद रफीक खान, प्रहलाइ राम गोयल, इंसाफ जई, राजेष पुरोहित, भंवरलाल सुथार, ओमसिंह राजपुरोहित, राजेष व्यास, अनिल थानवी, दिलीप सिंह, राजेष दाधिच व हरी प्रकाष लखारा, पुनम चन्द व्यास सहित विभाग के सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की पालना में फेस मास्क, सेनेटाईजर व हैंड ग्लव्स वितरण किये गये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button