वैभव गहलोत के जन्मदिवस पर छात्रनेता संदीप भाटी ने गायों के लिये सूखे चारे की व्यवस्था की
जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आदरणीय वैभव गहलोत के 41वें जन्मदिवस के उपलक्ष में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देश अनुसार एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित गहलोत व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता व छात्रनेता संदीप भाटी के नेतृत्व में सांगरिया फाटा स्थित हरि कृष्ण गौशाला में इक्कीस हज़ार रुपये का हरा चारा व चारे की गाड़ी व पीने का पानी तथा गौशाला में गायों के लिए 51 किलो लापसी की व्यवस्था की गई । वैभव जीं के जन्मदिवस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सप्ताह में एक बार गौशाला में पूरे दिन सेवाएँ देने व एक दिन देख-रेख़ करने का संकल्प लिया।जिसमें प्रो. हेमसिंह गहलोत व अरविंद परिहार के प्रेरणा से पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए व दाना पानी की व्यवस्था की गई। ब्लॉक सी॰एम॰एच॰ओ॰ लूणी डॉ. मोहनदान के नेतृत्व में युवाओं को कोरोना टिकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर महेश गहलोत, रोहित, महिपाल सिंह, करणसिंह शेखावत, कमलेश गहलोत, दिनेश चौधरी, लक्ष्मण गहलोत, प्रवीण सैन , कुलदीप सेन , स्वरूप गहलोत व अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।